एक जंगली हाथी जंगल से भटक कर देर शाम बहादराबाद बाजार जा पहुंचा, वीडियो वायरल हुआ।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। कल एक जंगली हाथी बहादराबाद जा पहुंचा।

एक जंगली हाथी जंगल से भटक कर कल देर शाम बहादराबाद बाजार जा पहुंचा। हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में हाथी बाजार में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में कई वाहनों की तरफ गुस्से से आगे बढ़ता हुआ जरूर दिखाई दे रहा है। कुछ लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गनीमत रही की हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा भी टल गया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आबादी में घुसे हुए हाथियों की फोटो वीडियो लेना प्रतिबंधित है। आगे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.