उत्तरी हरिद्वार से हरकी पौड़ी तक गंगा घाटों पर डुबकी लगाने लायक भी जल नहीं, श्रद्धालु हो रहे परेशान- सुनील सेठी।
दीपावली के बाद से ही गंगा प्रवाह सुचारू होने के बाद से ही कई घाट जलविहीन हैं और वहां गंदगी से फैले होने के कारण तीर्थयात्री परेशान हो रहे है। गंगा जी में घोड़े भैंसे गंदगी फैला रहे लेकिन जिम्मेदार विभाग नहीं ले रहे कोई सुध। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिला अधिकारी से मांग की है कि यूपी सिंचाई विभाग के साथ साथ जिम्मेदार विभाग जो जल प्रवाह की जिम्मेदारी संभालते है गंगा संरक्षण की जिम्मेदारी संभालते है उनके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाए जिनकी वजह से गंगा में गंदगी के साथ डुबकी लगाने लायक जल भी न होने के कारण तीर्थयात्री श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है गंगा जी में खुले आम घोड़े भैंसे गंदगी फैलाते हैं जिससे गंगा जी को प्रदूषित किया जा रहा है साथ ही जल प्रवाह की समुचित धारा प्रवाह को बाधित किया जा रहा है सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार में श्मशान घाट , सर्वानंद घाट , जयराम घाट भीमगोड़ा से लेकर हरकी पौड़ी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने जाते है और उन्हीं घाटों पर ये स्थिति है कि आमजन मानस तीर्थयात्रियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात हो रहा है और उनकी भावनाओं पर श्रद्धा पर ठेस लग रही है ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर जो गंगा संरक्षण की जिम्मेदारी संभालते है जिन्हें सरकारों से गंगा जी के नाम अनुदान मिलता है सुनील सेठी ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग की है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध समुचित व्यवस्था के लिए उन पर कार्यवाही की जाए और समुचित साफ व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं को गंगाजल मिले । मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, एस एन शर्मा, राहुल शर्मा रहे।