चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों नेआयुर्वेद विश्विद्यालय से अलग होने का मन बनाया, निदेशक आयुर्वेद निदेशालय देहरादून के अंतर्गत जिला हरिद्वार में पोस्टिंग की मांग की।
आज दिनांक 21नवंबर 2024 को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा एवं उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में अपनी मांगों के निस्तारण हेतु परिसर निदेशक डा डी सी सिंह से मिलकर उनको कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन दो माह होने वाले हैं अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है, वर्दी भत्ता के शासनादेश लागू हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है किंतु अभी तक कर्मचारियों के वेतन में 2400 रुपए वर्दी भत्ते के नहीं मिले हैं, कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु कई बार ज्ञापन सौंपा गया किंतु आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो कि न्यायोचित नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों के अंदर विश्विद्यालय के कार्य कलापों, वेतन न मिलना,जी, पी एफ, समय से न मिलना सेवानिवृत कर्मचारियों के देयकों का समय से न मिलना को लेकर इतना रोष है कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आयुर्वेद विश्विद्यालय से अलग होकर निदेशक आयुर्वेद निदेशालय देहरादून के अंतर्गत जिला हरिद्वार में अपनी पोस्टिंग/योगदान देना चाहते हैं, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों का इतना शोषण एवं उत्पीड़न प्रदेश में आज तक नही हुआ है जितना आयुर्वेद विश्विद्यालय के कर्मचारियों का हो रहा है संगठन जल्द से जल्द कुल सचिव महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय लेकर उनको कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा जिससे कर्मचारियों का शोषण एवं उत्पीड़न बंद हो सके।
परिसर निदेशक डा० डी ०सी ०सिंह से वार्ता करने वालों में दिनेश लखेड़ा,छत्रपाल सिंह, दिनेश ठाकुर मनोज पोखरियाल, अजय कुमार, विनोद कुमार, सुमंत पाल, चंद्रपाल , प्रमोद कुमार,राकेश, सुरेन्द्र चौहान, अमित ठाकुर कल्लू, कैलाशो देवी, ब्रजेश देवी, बुगली देवी, इत्यादि शामिल थे।