भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा सरोवर पोर्टिको, भूपतवाला, हरिद्वार में दो दिवसीय “लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड्स”( मानकों के माध्यम से सीखना) विषय पर कार्यशाला आयोजित कर रही है जो 18 और 19 नवंबर, 2024 को सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार, सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा देने में मानकों के महत्व को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और सिरमौर सहित देहरादून शाखा कार्यालय के विभिन्न जिलों के अंतर्गत मानक क्लबों के मेंटर व विज्ञान शिक्षक शामिल होंगे। हरिद्वार जनपद से केन्द्रीय विद्यालय नं० 02, रूडकी,. रा०क०इं०का० ज्वालापुर,रा०इं०का० सलेमपुर, केन्द्रीय विद्यालय बी०एच०ई०एल० हरिद्वार, रा०इं०का० सिकन्दरपुर, भगवानपुर ,रा०इं०का० कुंजा बहादुरपुर ,रा०इं०का० निजामपुर , रा०क०इं०का० रूडकी, रा०इं ० का० लण्ढौरा ,रा०इं०का० रूडकी,रा०इं०का० पथरी,धुम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल, हरिद्वार,माँ सरस्वती पब्लिक सीनीयर सेकेन्डरी स्कूल,राजकीय पोलोटेकन्कि, भलस्वागाज,के०एल० पोलोटेकन्कि रूडकी,
दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार,
एस०एम० जे०एन०पी०जी० कालेज, हरिद्वार आदि संस्थानों में बने मानक क्लबों के मेंटर और विज्ञान शिक्षक इसमें प्रतिभाग़ करेंगे।