जान जोखिम में डालकर चाइनीज मांझे में फंसे पक्षी को किया रेस्क्यू
चायनीज मांझे में फंसकर घायल हो गया था बेजुबान ।
मांझे से पंछी के फंसे होने की सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि एक बाज पीपल के विशालकाय पेड़ पर करीब 150 फीट ऊंचाई पर चाइनीज मांझे में बुरी तरह फंसा है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया कि यह बाज पक्षी सुबह से जीवन और मृत्यु के लिए संघर्ष कर रहा है।
फायर कर्मियों अपनी जान जोखिम में डालते हुए क्लाइंबिंग रोप के सहारे पेड़ पर चढ़कर टहनी को काटा गया व मांझे में फंसे पक्षी सकुशल नीचे उतारा ।
उपस्थित जनमानस ने फायर यूनिट के उक्त जोखिमपूर्ण एवं मानवीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।