हरिद्वार में आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान सम्पन्न हो रहा है।इस स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। पूर्णिमा का आगमन सुबह होने से श्रद्धालुओं ने पौ फटते ही ठंड के बावजूद गंगा में डुबकियां लगाना शुरू कर दिया।
स्नान के लिए यूपी उत्तराखंड हिमाचल हरियाणा पंजाब दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने भी मेला क्षेत्र को अलग-अलग जोन सेक्टरों में बांटकर व्यवस्था की हुई है।
खोने बिछड़ने की घटनाओं को छोड़कर अभीतक मेला शांतिपूर्ण चल रहा है।अभीतक करीब छह लाख लोग गंगा में डुबकियां लगा चुके हैं। पूर्णिमा आज पूरे दिन रहेगी। इसलिए पूर्णिमा स्नान आज दिनभर जारी रह सकता है।कार्तिक पूर्णिमा हरिद्वार के डेढ़ दर्जन गंगा स्नान पर्वों में वर्ष का अंतिम और प्रमुख स्नान पर्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसके बाद जनवरी में मकर संक्रान्ति से नये स्नान पर्व आरंभ होते हैं।
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्थाएं कर रखी थी और लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से पार्किंग फुल हो रही थी।https://youtu.be/2DeINt8T0QA?si=za6sn17qg_2lHbSY