राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नेअल्मोड़ा बस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया ।
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम तथा अल्मोड़ा सड़क हादसे में मृतकों की आत्म शांति हेतु एक कार्यक्रम चंडीघाट स्थित बाबा हठयोगी जी महाराज के आश्रम में किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत हितेश दास महाराज एवं महंत सतीश गिरी की द्वारा की गई तथा जिसका संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रमोद डोभाल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उत्तराखंड के शहीदों को याद किया गया तथा अल्मोड़ा सड़क हादसे में मृतकों की आत्म शांति के लिए पीपल के वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित किया एवं मोमबत्ती जलायी गई।
संतोष सेमवाल द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मनाया जाना था परंतु अल्मोड़ा की घटना को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। मृतकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारी का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी तेज सिंह रावत , सत्येंद्र सिंह रावत, रमेश रतूड़ी तथा कार्यक्रम के संयोजक संतोष सेमवाल एवं जयप्रकाश तोपाल, करण लोधी, मुन्ना ठाकुर, अक्षय कुमार शर्मा, पवन पन्त, मनोज कुमार, भुवन काला, मामराज बिष्ट, हर्ष वर्मा, आकाश, गौतम, मोहन कलूड़ा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।