भारत विकास परिषद के तत्वाधान में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल : सुनील खेड़ा, भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

उत्तराखंड स्वास्थ्य
Listen to this article

हरिद्वार, 2सितंबर 2023।” वर्तमान में सामाजिक परिवेश के साथ – साथ भारत भी बदल रहा है हमें सबको परिस्थितियों के अनुरूप समग्र विकास के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिल कर कार्य करने की जरूरत है। भारत विकास परिषद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सजग और सतर्क हैं।” भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने प्रांतीय कार्य करणी में मुख्य वक्ता के रुप में उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहे। खेड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद को समाज और देश के प्रति अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। आज जिस तरह से कैंसर के मरीज देश में बढ़ रहे हैं वह आज चिंता का सबब बन रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद के तत्वाधान में देहरादून के सेलाकुई में जगदम्बा चेरि टेबिल ट्रस्ट,100बैड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करने जा रहा है। जिसकी लागत 150 करोड़ रुपये आने का अनुमान है और इसमें गरीब महिलाओं का इलाज निम्न खर्च पर किया जाएगा और उनको कैंसर से संबंधित दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।भारत विकास परिषद स्वास्थ्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। वही एन सी आर -1के क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि हमें आज संस्कार और सेवा पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की आवश्यकता है। दुबलिश ने कहा कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत में आगामी 16और 17दिसंबर को एन सी आर 1का क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आप सभी को अभी से तैयारी करनी होगी।प्रांतीय कार्यसमिति में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरद चंद्रा ने बताया कि शाखाओ में किस प्रकार से वित्तीय अनुशासन व प्रबंधन स्थापित किया जाना चाहिए। बैठक में उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम)की महासचिव डॉ मनीषा सिंहल ने अपने प्रांत की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा भारत विकास परिषद पांच सूत्रीय संपर्क ,सहयोग ,संस्कार, सेवा, समर्पण भाव को लेकर आगे बढ़ रहा है। डॉ मनीषा सिंहल ने महिलाओ की समस्याओ के साथ ही बाल विकास पर जोर देते हुए कहा कि आज भी महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए बहुत अधिक काम करने की जरूरत है। उत्तराखंड प्रांत पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत को दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित करने का अवसर प्रदान किया गया है। इस क्षेत्रीय अधिवेशन में 1500से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। और यह हरिद्वार में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रांत विकास रत्न वाला प्रांत है। उन्होंने परिषद के आगामी कार्यकर्मों की रुप रेखा भी प्रस्तुत की। इस कार्यकरणी में प्रांतीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज, डॉ.रविन्द्र कपूर,प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री ललित पांडेय तथा प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन में एन सी आर 1क्षेत्र की भारत विकास परिषद की 220से अधिक शाखाओ के डेलीगेट्स भाग लेंगे। इस अधिवेशन को भव्यता से सम्पन्न करवाने के लिए सितंबर माह के अंत तक सभी विभिन्न समितियों का गठन भी कर लिया जाएगा। प्रांतीय कार्यकारणी में क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क रजत अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष निशा अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुणा चावला, और तरूण अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहें। वहीं क्षेत्रीय अधिवेशन में परिषद को कैंसर हॉस्पिटल के लिए निशुल्क जमीन दान देने वाले अर्जुन दास भारद्वाज को सम्मानित किए जाने का भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.