हरिद्वार पुलिस ने शानदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया दोस्त की पिस्टल से घायल युवक ने अपने दुश्मन को फंसाने की रची साजिश।
हरिद्वार पुलिस गंग नहर थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड का सच सामने लाई।
दो दोस्तों के षड्यंत्र से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा।
विगत कुछ दिन पूर्व वादी द्वारा खुद के भाई नदीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के संबंध में मोबिन के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को सच्चाई पर संदेह हुआ और पुलिस के द्वारा मामले की तह तक जाने का प्रयास किया गया और और फिर मामले की असली सच्चाई सामने आ गई।
उक्त मुकदमे में जांच के दौरान पाया गया कि घायल नदीम व समीर अच्छे दोस्त हैं नदीम का रामपुर गांव के लड़कों से काफी समय से झगड़ा चल रहा था।
घटना वाले दिन नदीम ने समीर को पिस्टल के साथ मिलने को बुलाया और उसी बीच पिस्टल से गलती से फायर होने पर गोली नदीम की जांघ पर लग गई और वो घायल हो गया।
दोनो आरोपियों ने घटना को अवसर में बदलने के लिए झूठी पटकथा तैयार कर अपने दुश्मन को फंसाने के लिए विपक्षी मोबीन के ऊपर जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज करा दिया।
बेकसूर को क्लीन चिट देते हुए हरिद्वार पुलिस दोनों आरोपियों को 01 तमंचा 315 बोर व 01 पिस्टल 32 बोर के साथ दबोचा गया। जिसपर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई।
पकड़े गए आरोपित-
1- सावेज पुत्र सफीक निवासी गोहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार
२- समीर पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार