आज खड़खड़ी में वार्ड 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। संगरूर भवन में नगर विधायक मदन कौशिक ने कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ,नगर निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला ,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी ,अनिरुद्ध भाटी के चुनाव संयोजक डॉ प्रेम प्रकाश सतलेवाल, मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता संजय संतोषी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, स्वामी योगेंद्र आनंद महाराज ,स्वामी कृष्ण स्वरूप जी महाराज, डॉक्टर डी एन बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी, मयंक मूर्ति भट्ट, ललित सचदेवा,सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट विशाल मूर्ति भट्ट, देवेंद्र गिरी, सुरेश शर्मा,अंगद सिंह आदि की उपस्थिति में मदन कौशिक ने पार्षद पद और मेयर पद दोनों पर भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि वह यहां की देवतुल्य जनता की सेवा करता रहा है और करता रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृ शक्ति, युवा और बुजुर्ग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।