दान का भाव मानवता का भाव है – प्रो०सुनील कुमार बत्रा, महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा दान उत्सव कार्यक्रम किया गया।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

आज मंगलवार को एस० एम० जे० एन० (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई द्वारा दान उत्सव कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक विद्यालय नंबर 41 अपर रोड हरिद्वार को जरूरतमंद विद्यार्थियों हेतु खिलौने, सूखे भोज्य पदार्थ एवं स्टेशनरी का सामान पहुंचा गया।

इस कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हम सभी को ऐसी वस्तुओं का दान करना चाहिए, जो जरूरतमंदों आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के काम आ सके। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो वस्तु आपके लिए वर्तमान में कम उपयोगी है, और जिनका प्रयोग आप कर चुके हैं जैसे पुस्तक ,कपड़े ,खिलौने, स्टेशनरी आदि को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं। इसलिए दान का भाव मानवता का भाव है जिसका अर्थ है कि अन्य की सहायता करना। इस अवसर पर हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ० लता शर्मा ने अपनी 12 महत्वपूर्ण पुस्तकें तथा पूर्व छात्र सतीश बंसल ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें दान में दी हैं। दान उत्सव कार्यक्रम पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुषमा नयाल समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो० जे० सी० आर्य, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एस० के० महेश्वरी ,डॉ एम के सोही, डॉ० एस० के० चौहान, श्रीमती रुचिता सक्सेना, डॉ० वंदना सिंह, कु० शाहीन ,हरिश्चंद्र जोशी तथा स्वयं सेविकाओं में निधि,खुशी, मुस्कान, आकांक्षा, कंचन, वैष्णवी, पूर्णिमा, सोनम, गुड्डी, पायल, खुशबू, अंजलि, महक, आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.