प्रबंधकों के हितों को ध्यान में रखकर काम करेगी समिति-राम अवतार शर्मा, भूपतवाला में क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंध समिति की पंचकूला धर्मशाला के प्रबंधक हौसला प्रसाद की अध्यक्षता में भूपतवाला धर्मशाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए धर्मशाला समिति के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने सभी धर्मशाला प्रबंधक का स्वागत किया और कहा कि समिति हर सुख दुख में आपके साथ है। प्रबंधकों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पहचान धर्मशालाओं से है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यात्री धर्मशालाओं में आते हैं। प्रबंधकों को उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। धर्मशालाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य होना चाहिए। राम अवतार शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त बिजली बढ़ोतरी से धर्मशाला प्रबंधक निराश हैं। साथ ही समय से बिजली के बिल विभाग द्वारा वितरित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशालाएं यात्रीयों के रहने के लिए सुरक्षित स्थान हैं। मंच संचालन करते हुए समिति के महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि समिति के कार्यो को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। महामंत्री अवधेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष हेम नारायण अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा जो दायित्व उन्हें दिया गया है कि उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। बैठक में उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अशोक पारीक, जय भगवान, महेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक रावत, अर्जुन सिंह राणा, दिनेश शर्मा, गोकुल डबराल, विपिन धीमान, दर्शन लाल, विकास शर्मा, पवन गर्ग, सुनील शुक्ला, दिनेश शर्मा, त्रिशला देवी, राकेश माहेश्वरी, सतनाम सिंह, देवराज मित्तल, प्रयाग, गुरुदेव राणा, उमेश पांडे, लालसिंह, घनश्याम शर्मा, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.