कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ का समापन।

उत्तराखंड राजनीति
Listen to this article

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के साथ का समापन हुआ।
उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आयोजित केदारनाथ बचाओ यात्रा में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया।

इस यात्रा का समापन केदारनाथ में तिरंगा फहराकर किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।यात्रा का उद्देश्य विभिन्न मुद्दों को उठानाइ था।
कांग्रेस ने इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. इनमें से एक प्रमुख मुद्दा दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से प्रस्तावित मंदिर निर्माण का था, जिसे मंदिर ट्रस्ट द्वारा हाल ही में रोक दिया गया था। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी ।इसके साथ ही, कांग्रेस ने आगामी विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करने माहरा ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्होंने कई मुद्दों को उजागर किया. इनमें केदारनाथ से दिल्ली ले जाई गई शिला की वापसी की मांग शामिल है, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से शुरू किए गए क्यूआर कोड प्रणाली पर सवाल उठाया है, जो अब भी चल रही है. इसके अलावा, प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध भी कांग्रेस के लिए एक बड़ा मुद्दा है।

पिछले दिनों भारी बारिश के कारण यात्रा को बीच में रोकना पड़ा था, इस बार दूसरे चरण की यात्रा में भी अच्छी खासी बारिश हो रही थी लेकिन अब इस बार कांग्रेस के लोगों ने यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे चरण का समापन बाबा भैरव के जलाभिषेक और प्रार्थना के साथ हुआ है. करन माहरा का कहना है कि पंडे पुरोहितों के आशीर्वाद से हम सब धन्य हुए हैं, लेकिन सरकार ने तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के साथ खिलवाड़ तो किया ही साथ ही केदारनाथ में बेतरतीब निर्माण कार्यों से तीर्थ पुरोहित भी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में ऐसा कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है, जिसके परिणाम आने वाले समय में भयानक हो सकते हैं। माहरा ने कहा कि यात्रा भी उस तरह से नहीं चल पा रही है, जैसे यात्रा पूर्व में चला करती थी।इससे छोटे-छोटे दुकानदारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने बाबा केदार के चरणों में अर्जी लगाकर दुष्टता करने वालों को दंडित किए जाने की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी,विधायक विक्रम सिंह नेगी,पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फर्सवाण, सेवादल की चीफ हेमा पुरोहित, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, प्रदीप थपलियाल, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, पीसीसी सदस्य यात्रा संयोजक राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला,गोदावरी थापा, पिया थापा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल,राकेश नेगी, राकेश राणा,दिनेश चौहान, अभिनव थापर,गिरीश पपनै,नवनीत सती सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.