हरिद्वार।
उपनगर कनखल में पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी की धूमधाम के साथ स्थापना की गई। इस अवसर पर गणेश जी का भव्य श्रृंगार किया गया। गणेश जी को दूर्वा, केले मोदक पीले लाल रंगों
के पुष्प चढ़ाए गए। भगवान श्रीगणेश का जन्म उत्सव के रूप में मनाया गया। पहाड़ी बाजार गणेश महोत्सव समिति के संयोजक नीरज कुमार कन्नौजिया ने बताया कि 15 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा कनखल के राजघाट में गंगा में प्रवाहित की जाएगी।
पहाड़ी बाजार के राजा गणेश जी की मूर्ति स्थापना के समय पूजन में राजकुमार, राजेंद्र शर्मा पप्पू बिजली वाले, धीरजकुमार, नीरजकुमार, सूरजकुमार, मंजू, ऋतु, गुनगुन,सानिया,परी,अनिकेत, राहुल,रोहन,विपिन,चिया,रजत आदि उपस्थित थे।