भोपतवाला क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण अभियान की रैली निकालकर दिया जागरूकता।

राष्ट्रीय शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

पोषण अभियान को लेकर उत्तरी क्षेत्र में निकली जन जागरूकता अभियान रैली

https://youtube.com/watch?v=hVBULLnqPv4&si=puEzHvDNV1Q2P8ex
हरिद्वार। पोषण अभियान के अंतर्गत आज भूपतवाला क्षेत्र में पोषण जन जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति हेतु नए वर्जन बताने हेतु बैठक ली गई। जिससे प्रधानमंत्री योजना का लाभ जन जन तक पहुंचा जा सके। भूपतवाला हरिद्वार शहर क्षेत्रीय सुपरवाइजर रिचा गर्ग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जन कल्याणी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कृमि मुक्ति दिवस पर मनाए जाने के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकता मधु,उर्मिला, देवेश्वरी, सोनिया,संगीता,सुनिता,सुमन, बबीता, सुधा,नीमा,प्रेमा,मिनाक्षी, गीता,मिनाक्षी पवार, चित्रा, प्रभा,नमिता, रीता,चकृतती, सविता,मीनू,रीता सक्सेना,सत्या, रजनी विष्ट,आन्नदी, वर्षा शर्मा,हेमा,ममता, मिनाक्षी,राज बाला, मंजू, गीता, डोली,गीता, सरीन,रमा गर्ग,कविता, रीता,रेनुका यादव आदि मुख्य रूप से शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.