जलस्तर अचानक बढ़ जाने पर 16 लोगों की जान आफत में फंसी , पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें बचाया

Police कांवड़ यात्रा हरिद्वार

हर की पौड़ी के पास 16 लोग गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से फंस गए जिन्हें रेस्क्यू किया गया।

कल गुरुवार को गंगा जी में सिल्ट आ जाने के कारण नहर में जल सप्लाई बंद कर दी गई थी जिस कारण आज गंगा जलस्तर कम था, कुछ कांवड़िए नहाने के लिए बीच गंगाजी में चले गए इसी दौरान नहर में पानी खोल दिया गयाऔर जल स्तर बढ़ने से वे बीच में फंस गए।आज सुबह जब पुलिस को 16 लोगों के गंगा जी में फंसे होने की सूचना मिली।

जिस पर पुलिस द्वारा शुरू किए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 16 उपरोक्त व्यक्तियों को जो शिवसेतु के पास गंगा जी में फंसे थे, जल पुलिस तथा आपदा राहत 40 पीएससी CCR द्वारा आधे घंटे के भीतर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.