आज सुबह तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार एवं देहरादून जनपदों में
कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। पिछले 24 घंटे में शामा और नीलकंठ सहित कई पर्वतीय इलाकों में में भारी वर्षा और हरिद्वार में मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई ।इसके साथ
कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकाने/तीव बौछार की संभावना व्यक्त की गई है।
अगले 24 घंटे में बुधवार को देहरादून के अलावा नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदाें में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो रही है। इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के चार जनपदों के अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।
शेष जनपदों में
कहीं-कही गर्जन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 8 सितंबर तक सभी जनपदों के अनेक भागों में वर्षा जारी रहेगी।
पिछले 24घंटे की दर्ज महत्वपूर्ण वर्षा (mm):
शामा-83.5, ऋषिकेश (नीलकंठ)-51.0, सोंग-50.0, यमकेश्वर-44.0, लालढांग-41.0, रिखणीखाल-36.5, सहस्त्रधारा_इति-35.5, यूकोस्ट-33.5, उत्तर. टेक. यूनी.-30.5, एशरोर्न
28.0, रानी चावड़ी-26.5, हरिद्वार-24.5, सुल्तानपुर पट्टी-23.5, काशीपुर एडब्ल्यूएस400-22.0, जान की चट्टी-21.5, मुक्तेश्वर-20.5, रायवाला-20.0, ताकुला 19.0, बाजपुर-18.5
चन्द्र बदनी-17.5, पौडी-17.0, तपोवन-16.5, चम्बा-14.5, हर्षिल-13.5, सोनप्रयाग-13.5, गूलर भोज-13.5, नैटवाड़-13.0, कनाताल-13.0, बद्रीनाथ-11.0, जागेश्वर-10.5।