प्रदेश व्यापार मंडल के पूर्व शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा विशाल जनसभा को ढकोसला बताया है।
अनुज गुप्ता ने कहा कि जिस संगठन का प्रतिनिधि मंडल कॉरिडोर को लेकर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बुलाए जाने वाली बैठक में जाकर हरिद्वार क्षेत्र में सर्वे करने की सहमति देते है और वही लोग कॉरिडोर का विरोध करते हैं कॉरिडोर के विरोध में यात्रा निकालते हैं ये लोग उनके शुद्धिकरण की बात करते हैं उनके खिलाफ बयान बाजी करते हैं और आज भी जो लोग जनसभा कर रहे हैं वह कॉरिडोर के विरोध में नहीं सिर्फ तोड़फोड़ के विरोध में करना यह दर्शाता है कि इनकी करनी और कथनी में अन्तर है । अनुज गुप्ता ने जनसभा के आयोजकों से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।