सुनील सेठी ने ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और दिया निदान का आश्वासन।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

ऑटो चालकों की समस्याओं के निदान को हर संभव प्रयास किया जाएगा- सुनील सेठी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और दिया निदान का आश्वासन।

सुनील सेठी ने आज ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित होकर ऑटो चालकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निदान के लिए जल्द उनके साथ ए आर टी ओ हरिद्वार से मुलाकात कर उन्हें दूर कराने का आश्वासन यूनियन पदाधिकारियों को दिया। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति को कमाने खाने का अधिकार सृष्टि ने दिया है जिससे वो अपने घर का पालन पोषण कर सके उसकी आजीविका ही उसका आय का स्रोत है उसी प्रकार हरिद्वार शहर में जितने भी ऑटो चालक अपने वाहन से अपनी आजीविका चलाते है उनके लिए सरकार द्वारा खाली स्थानों पर स्टेंड धूप बारिश से बचने के लिए टीन शेड की व्यवस्था के साथ हर ऑटो चालक का परिवार सहित मुफ्त बीमा होना चाहिए। जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिख अवगत करवाया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने बताया कि सुनील सेठी सभी के व्यापार और हरिद्वार की जन समस्याओं के प्रति संघर्ष करते है हमने भी आज उन्हे बुलाकर उनका सम्मान करते हुए भविष्य के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन करते हुए उनके सामने अपनी समस्याएं रखी जिसके निदान के लिए उन्होंने हमारी बाते उच्च अधिकारियों से लेकर सरकार तक ले जाने का हमे आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के पदाधिकारी आटो चालक कैलाश सिंह, मुकेश रावत, नरेंद्र सिंह रावत, दीपक सिंह, सन्नी अरोड़ा, रवि कुमार, दिनेश सिंह, राहुल कुमार, अमित रावत , दिनेश रावत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.