हरिद्वार,आज शनिवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo राष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन के प्रदेश महामंत्री एवं उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज की बेरोजगार महिलाओं को लेकर नगर निगम हरिद्वार की मेयर किरण जैसल से मुलाकात कर मोहल्ला स्वच्छता समिति बनाकर गरीब महिलाओं को रोजगार दिया जाने का अनुरोध किया जिससे इन गरीब महिलाओं के परिवार का जीवन यापन हो सके मेयर ने सभी महिलाओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक से सुना और कहा कि मैं एक महिला होने के नाते आपकी पीड़ा को समझती हूं और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि देहरादून, ऋषिकेश,रुड़की में अगर मोहल्ला स्वच्छता समिति चल रही है तो हरिद्वार में भी पुनः चलाई जाएगी,आपकी इस समस्या को मैं बोर्ड में रखकर समाधान कराने का प्रयास करूंगी। इस पर सभी महिलाओं एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने मेयर का आभार व्यक्त किया,मेयर से मिलने वालों में मोर्चा संयोजक राजेंद्र श्रमिक अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo राष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन(अराजनीतिक) के शहर अध्यक्ष नानक चंद पीवाल, शहर महामंत्री मनोज छाछर,प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण कुमार, अंजू, नीतू, रेखा,सुनीता,अनीता, गीता, बबीता, मधु, सीमा, मंजू रानी, फूलवती,पूजा, कुसुम,कोमल, मोनिका, काजल, खुशी,अंकिता, रीना,राखी, सुदेश,बबली, प्रमिला आदि शामिल थेl
