3 दिन के सत्र में 20 विधायकों को अपनी बात रखने के लिए मात्र आधे घंटे का समय दिया गया।
शिक्षा ,स्वास्थ्य, ऊर्जा आदि विभागों से जुड़े तमाम मुद्दों के प्रश्न अनुत्तरित रह गए। यह बात आज
हरिद्वार के ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र के समापन पर कही , आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते समय उन्होंने कहा कि पहले कहा गया था कि सत्र 3 दिन चलेगा लेकिन असल में केवल एक दिन सत्र चला और सरकार ने चतुराई से प्रश्न सत्र को टाल दिया जिससे विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में लाए जाने वाले मुद्दे नहीं उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह आरोप बेबुनियाद है कि विपक्ष के कारण समय पूर्व सत्रावसान किया गया। ज्वालापुर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी विपक्ष की बात को नहीं सुना। विधायक ने कहा हम जनहित, जनता के हित व समस्याओं से जुड़े सवालों और प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार के मुद्दों को सदन में रखने के लिए तैयारी से गैरसैंण पहुंचे थे जब हम नियम 310 के अनुसार प्रश्न लगाते हैं तो सरकार कहती है हमारे पास समय नहीं है तो जनता की गाड़ी कमाई का करोड़ों रुपया खर्च करके इतनी दूर गैरसैंण में सत्र आयोजित करना एक मजाक नहीं है तो क्या है,सरकार ने अपनी कमियों के उजागर होने और आलोचना से बचने के लिए सत्र को समय पूर्व ही समाप्त कर दिया।पत्रकार वार्ता दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, बृजमोहन बर्थवाल,हरिद्वारी लाल और विशाल चौधरी आदि भी उपस्थित थे।