राजभवन पर व्यापारी नेता जितेंद्र चोरसिया के संयोजन में आहत बैठक में समाजसेवी व्यापारी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमे उन्होंने कहाकि
व्यापारियों और हरिद्वार की जनता के हर विषय समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षत है सुनील सेठी। राजनीतिक दलों में व्यापारियों के लिए भी तय हो प्रत्याशी कोटा।
भविष्य में हरिद्वार के व्यापारियों के हितों के लिए एक मजबूत जनप्रतिंधी चुनने पर चर्चा हुई जिसमे व्यापारी नेता जितेंद्र चोरसिया के एक स्वर में सभी ने सुनील सेठी को मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखी और उस पर व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र भी लिखा कि व्यापारियों के साथ साथ जनता में अलग विश्वास बना चुके सुनील सेठी को हरिद्वार की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। समय समय पर जनता के बीच रखकर जनता से जुड़े हर विषय पर संघर्ष करने वाले व्यक्ति के रूप में सुनील सेठी एक अच्छा साफ छवि चेहरा है जो निगम में एक अच्छा प्रत्याशी साबित होगा। पूर्व पार्षद प्रीत कमल एवं सुनील मनोचा ने कहा कि हम चाहते है कि व्यापारियों की तरफ से भी कोई चेहरा ऐसा हो जो व्यापारियों का सारथी हो और आम जनता के लिए भी सोचता हो सुनील सेठी हर छोटे बड़े हर वर्ग समाज की बात करने वाला चेहरा है जो निश्चित ही मेयर प्रत्याशी का प्रबल दावेदार साबित होगा और निगम में भारी अंतर से जीत दर्ज करेगा। भूदेव शर्मा, नाथीराम सैनी एवं मुकेश अग्रवाल, ने कहा कि राजनीतिक दलों में अब व्यापारी कोटा भी होना चाहिए जो व्यापारी आर्थिक जगत की रीड है राजस्व का आधार है जब उसको कोई परेशानी समस्या होती है तो वो जनप्रतिंधियों के चक्कर काट काट दुखी हो जाता है जब व्यापारी सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देते है तो क्यों न व्यापारी को भी मोका मिले कि वो अपने साथियों की बात बड़े मंच कर रख सके उनका अच्छा बुरा सरकार से साझा कर सके इसलिए हम चाहते है कि व्यापारियों के साथ हरिद्वार की जनता की पहली पसंद सुनील सेठी को मेयर प्रत्याशी बना कर हरिद्वार सीट बड़े अंतर से जीती जाए हम सभी की यही मांग राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व से है जिस पर जल्द प्रतिन्धिमंडल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा। बैठक में मुख्य रूप पंकज माटा,सोनू चौधरी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, पवन पांडे,नंदकिशोर पांडे,अजितेश कुमार,राकेश सिंह, पवन पांडे, दीपक कुमार, राहुल शर्मा , दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।