शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दिलाने के प्रयास में हरिद्वार में दो मुन्ना भाई धरे गए ।

Police अपराध उत्तराखंड हरिद्वार
Listen to this article

शिक्षक भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर दूसरे की जगह परीक्षा दिलाने के प्रयास में हरिद्वार में दो मुन्ना भाई धरे गए ।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग कीरविवार को सहायक टीचर /एलटी की भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी ने पेपर देने के लिए 16 लाख में सौदा कर दिया। उसकी जगह पेपर देने मुन्ना भाई (सॉल्वर) पहुंच गया एसटीएफ ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षाओं को पारदर्शी और सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसटीएफ लगातार निगरानी कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड ऊधम सिंह, जो 12वीं पास है, और उसका साथी अनुपम कुमार शामिल हैं।

ऊधम सिंह इससे पहले भी उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा मेरठ में भर्ती परीक्षा की धांधली के मामले में जेल जा चुका है। एसटीएफ को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि ऊधम सिंह, जो मेरठ का रहने वाला है, अपने साथी के साथ उत्तराखंड सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा में नकल कराने की योजना बना रहा है।

एसटीएफ ने इस जानकारी के आधार पर हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र के बाहर से ऊधम सिंह और उसके साथी अनुपम कुमार को फर्जी प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ऊधम सिंह ने बताया कि वह बिहार के अनुपम कुमार को परीक्षा में नकल कराने के लिए बुलाया था। उन्होंने कुलदीप नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर अनुपम कुमार को परीक्षा दिलवाने की योजना बनाई थी, जिसके बदले में 16 लाख रुपये की डील हुई थी। गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने एक फर्जी प्रवेश पत्र और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.