अपने स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर पुत्र ने किया ऐसा अनुकरणीय सुंदर कार्य किया कि सभी बोले वाह।

Uncategorized शिक्षा स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

पिता के जन्मदिन पर पुत्र ने ऐसा सुंदर कार्य किया कि सभी बोल उठे वाह । खड़खड़ी हरिद्वार क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता चीकू कालरा ने अपने स्वर्गीय पिता राकेश कालरा के जन्मदिन के अवसर पर रक्त केंद्र में जाकर प्लेटलेट्स का जंबो पैक डोनेट किया वह लिखते हैं”आज पापा का जन्मदिन था तो उनको श्रदांजलि अर्पित करते हुए 20वी बार रक्तदान (जम्बो पैक प्लेटलेट्स) डोनेट किया, जिमसें 13 बार रक्तदान व 7 बार जम्बो पैक प्लेटलेट्स डोनेशन है। जो कि एक अंजान डेंगू के मरीज की जान बचाने में काम आएगा” जानकारी देते हुए रक्त केंद्र में कार्यरत दिनेश लाखेड़ा कहते हैं
आज दिनाँक 14 सितम्बर 2023 को चिकित्सा परिवार के अशोक कालरा उर्फ चीकू ने अपने पिता जी स्व0 राकेश कालरा के जन्मदिवस पर याद करते हुए अपनी एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया यह उनकी सातवीं बार एफरेसिस जम्बोपेक डोनेट किया ।उनके साथ साथ राजकुमार अग्रवाल ,पंकज कुमार ,सिद्धार्थ कौशिक , मनीष , ने डेंगू की अधिकता को देखते हुए अपनी एफरिशस जम्बोपेक देकर रोगियों की जान बचाने में अपनी महती भूमिका निभाई।
रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार ने इन सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया है रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर आयोजन में डा सचिन गुप्ता पैथोलोजिस्ट मेला चिकित्सालय, डा शादाब सिद्दकी टी बी चिकित्सालय हरिद्वार के नेतृत्व में महावीर चौहान, अकलीम अंसारी, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेडा, नवीन बिनजोला इत्यादि शामिल रहे।
रक्त केंद्र का आप सभी से अनुरोध है कि कृपया डेंगू को देखते हुए रोगियों के स्वास्थ्य के लिए जम्बोपेक एफरेसिस भी डोनेट करें । वर्तमान में ब्लड वालियेन्टर,ब्लड रिलेशन, विभागीय कर्मचारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

1 thought on “अपने स्वर्गीय पिता के जन्मदिन पर पुत्र ने किया ऐसा अनुकरणीय सुंदर कार्य किया कि सभी बोले वाह।

Leave a Reply

Your email address will not be published.