खराब आर्थिक स्थिति होने और प्रताड़ना के कारण स्कूल की नियमित पडाई छोड़ने वाले छात्र ने स्कूल पर लगाया परेशान करने का आरोप ,एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कालिदास रोड देहरादून में सूर्यकांत रवि नाम के छात्र ने शिकायत की है कि उसे को टीसी( ट्रांसफर सर्टिफिकेट) व सीसी (कैरेक्टर सर्टिफिकेट ) विद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा है , बताया जा रहा है कि छात्र की वित्तीय स्थिति खराब चलते हुए छात्र ने स्कूल छोड़ा था । तथा अनेक समस्याओं को लेकर विद्यालय प्रशासन की ओर से उसे परेशान किया जा रहा था। और अब स्कूल प्रशासन टीसी व सीसी देने के लिए साफ साफ मना कर रहा हैं।
छात्र की फीस देय या जमा न होने से छात्र को कक्षा/क्लास में नही बैठने दिया जा रहा था उसे घर भेजा जा रहा था ।
जिसके चलते छात्र ने उस विद्यालय को छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई ओपन से करी ।
बीच छात्र की समस्या को लेकर कुलदीप पंवार व आदित्य कंडारी , आदर्श राठौर व उनकी पूरी टीम ने छात्र की समस्या को देखकर छात्र सूर्यकांत के विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रशासन की शिक्षिका से बात की तो उन्होंने भी एक बहाना देकर बात टाल दी , बताया जा रहा है कि यह छात्र लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहा था उसे बिजनोरी। बता कर और बच्चों को उससे दूर रहने के लिए कहा जाता था।
छात्र सूर्यकांत रवि ने बताया की मुझे विद्यालय प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है और जब भी में स्कूल जाता था तब मुझे बिजनोरी के नाम से या इसने फीस दी नही है तथा अनेक कारणो से मुझे बार बार परेशान किया जा रहा था ।
इस मुद्दे पर कुलदीप पंवार ,आदित्य कंडारी व आदर्श राठौर तथा उनकी टीम छात्र हितों के लिए लड़ रहे है ।