दो नाबालिक सहेलियों को भगा ले जाने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Police अपराध हरिद्वार

दोनों नाबालिकाए अलग-अलग शहर मुजफ्फरनगर और बिजनौर में मिली
मन्दिर जाने के लिए घर से निकली थी दोनों, 48 घंटे में किया पुलिस ने बरामद
घर से मन्दिर जाने के लिए निकली दो नाबालिक सहेलियों को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लापता दोनों नाबालिकाआंे को अलग-अलग शहरों मुजफ्फरनगर और
बिजनौर से बरामद किया है। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको
मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने 02
अगस्त 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी 14 साल की
नाबालिक बेटी अपनी 14 साल की सहेली निवासी धीरवाली ज्वालापुर के साथ मन्दिर के लिए घर से निकली थी।
लेकिन काफी देर तक वापस लौट कर नहीं आयी। जिनकी तलाश की गयी, लेकिन उनका कही कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने मामला सवेंदनशील होने के चलते आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए दोनों नाबालिकाओं की
बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम में सीआईयू को भी शामिल किया
गया।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने लापता नाबालिकाओं की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने तथा
उनके फ्रेंड सर्किल से भी जानकारी जुटाते हुए मिली कडियों को आपस में जोड़ते हुए तलाश शुरू की गयी। इसी दौरान
पुलिस टीम ने एक किशोरी को 03 अगस्त को मुजफ्फरनगर बस अड्डे और दूसरी नाबालिका को 04 अगस्त को
बिजनौर से बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने किशोरियों को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले आरोपी को भी
गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सोयब पुत्र बजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर जिला
बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे में मामला दर्ज कर लिया। जिसको
मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *