हरिद्वार के जिलाधिकारी ने गो वंश सेवा में लगी श्रीकृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला की व्यवस्थाओं को देखा और क्या कहा देखें

धार्मिक शिक्षा स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को विगत माहों में अतिवृष्टि की वजह से गैण्डीखाता बसोचंदपुर स्थित श्रीकृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला के आसपास हुये भू-कटाव तथा आपदा की वजह से गौ रक्षाशाला की दीवार को हुये नुकसान का जायजा लिया।


जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में श्रीकृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामण्डलेश्वर ईश्वरदास जी महाराज तथा संरक्षक आत्मानन्द बावरा से भी चर्चा की, जिन्होंने अतिवृष्टि व जल भराव की वजह से गंगा नदी से हुये नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गौ रक्षाशाला की दीवार आदि को जो नुकसान पहुंचा है, उसका आकलन कर आपदा मद से दीवार आदि का कार्य करवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस मौके पर श्रीकृष्णायन देशी गौ रक्षाशाला की व्यवस्थाओं को देखा तथा गौ रक्षा जैसे पुनीत कार्य के लिये संस्थापक अध्यक्ष महामण्डलेश्वर ईश्वरदास जी महाराज तथा संरक्षक आत्मानन्द बावरा जी की गौ सेवा के प्रति समर्पण भाव की प्रशंसा की। श्री कृष्णायन देशी गौ रक्षा शाला एक अनूठी है जैसा कि उसके संस्थापक ईश्वर दास जी महाराज और आत्मानंद दावा करते हैं कि यहां करीब 18000 बेकार देसी गांव वंश जो यहां पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा यहां लाएजाते हैं उन्हें बचाया जाता है और उनको पुनर्जीवन प्रदान करने का प्रयास किए जाते हैं हम उनके रहने खाने आदि की व्यवस्था करते हैं। गो वंश की रक्षा के लिए उनकी विस्तृत कार्ययोजना है।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published.