प्रकृति को बचाना है तो हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना है -सुनील सेठी, आज यहां किया गया वृक्षारोपण।

राष्ट्रीय शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

हरेला पर्व जनजागरण को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का दिन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित हरेला पर्व पर्व पर सर्वानंद घाट किनारे पर वृक्षारोपण किया। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हर व्यक्ति द्वारा एक एक वृक्ष लगा हरेला पर्व की सभी को बधाई दी।इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएगा तो पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में वातावरण में बदलाव निश्चित होगा। जिस भीषण गर्मी बदलते तापमान के दौर से आज देश गुजर रहा है उसके लिए पेड़ लगाना ही एक विकल्प है जिसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार वासियों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए तभी बदलते मौसम में स्थिरता होगी और प्रकृति को भविष्य में जिंदा रखा जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,अनिल कोरी,सुनील कुमार, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी,पंकज माटा, प्रीत कमल,भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी,हर्ष पूरी,राकेश सिंह, पवन पांडे, आशीष अग्रवाल,रवि बांगा,दीपक पंडित, विकास कुमार, गौरव कुमार एवं कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.