एस एस पी हरिद्वार ने कांवड़ मेला की तैयारियों व मोहर्रम पर्व को संपन्न कराने के लिए अधीनस्थों को दिए निर्देश।

Police प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

जनपद पुलिस मुख्यालय में आगामी कांवड़ मेला की तैयारियौ और मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई।

समस्त तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स नियुक्त करने हेतु किया गया निर्देशित।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कल देर रात जनपद पुलिस मुख्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों व मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक में कांवड़ मेला एंव मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
1. समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों में स्वयं मौजूद रहते हुए पुलिस एंव पीएसी बल को समय से नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

2. शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर मौके की वीडियो ग्राफी करते हुए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

3. प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर प्रत्येक जवान मुस्तैदी एंव पर्याप्त मात्रा में आवश्यक संशाधनों के साथ नियुक्त रहें।

4. संवेदनशील स्थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी गणमान्य व्यक्तियों से बैठक आयोजित करते हुए समस्याओं का मौजिज लोगों के सामने उसका समाधान करवाया जाये।

5. अफवाह फैलाने वालों एंव असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही की जाये।

6. कावड़ मेले में आने वाली फोर्स की रहने व खाने की व्यवस्था को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

7. संपूर्ण मेला क्षेत्र में लगातार सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

8. समस्त थाना प्रभारी रात्रि में नियमित रूप से चेकिंग दल/गस्त रवाना कर रात्रि में चलने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की अवश्य चेकिंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.