करंट से हुई थी गौमाता की मृत्यु पर गौसेवकों ने बिजली विभाग के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी।

दुर्घटना हरिद्वार
Listen to this article
करंट से गौमाता की मौत पर गौसेवकों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। नंदीशाला पंतदीप मैदान में भूमिगत विद्युत लाइन के ट्रांसफार्मर से दो दिन पूर्व एक गर्भवती गौ माता की करंट लगने से मौत हो गई थी। गौ माता के मृत्यु प्रमाण पत्र मे मौत का कारण करंट लगने से लिखा मिलने के बाद गौ सेवक अनिकेत गिरि ने नगर कोतवाली हरिद्वार में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ और विभागीय अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। गौसेवकों का कहना है की भूमिगत विद्युत लाइन की ठीक से अर्थिंग ना होने के कारण करंट फैल रहा है जिससे किसी व्यक्ति की भी मौत हो सकती है। ना ही ट्रांसफर को कवर किया गया है जिससे उससे कोई भी छू सकता है।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों ऐसी ही दो घटनाओं में हरकीपैड़ी के निकट सुभाषघाट पर भूमिगत बिजली लाईन की चपेट में आने दो गोवंश की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने विभाग को लाईनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब भी अनेक स्थानों पर विद्युत बाक्स खुले पड़े हैं जो कांवड़ मेले में भीड़भाड़ में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.