लगातार बारिश से मौसम खुशगवार हुआ, उत्तराखंड के मौसम विभाग ने कल भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया, 08 जनपदों में स्कूलों में छुट्टी घोषित।किया

उत्तराखंड मौसम एवं जलवायु हरिद्वार
Listen to this article
हरिद्वार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है और इस दौरान 100 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है। उत्तराखंड के मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि कल 7 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 27 जून को मानसून सक्रिय होने का एलान किया था हालांकि हरिद्वार में हल्की-फुल्की से भारी बारिश का दौर चल रहा है और कल भी मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं।पिछले महीने इन दिनों हरिद्वार का तापमान 43.06 था जो अब करीब 18 डिग्री नीचे उतर आया है। इससे जहां एसी कूलरों को आराम मिला है वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिल गई है।
मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज सम्पूर्ण गढ़वाल क्षेत्र में अच्छी बारिश जोर पकड़ने के साथ कुमाऊं के जनपदों पिथौरागढ़, चंपावत अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और उधमसिंह नगर में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके साथ पूरे उत्तराखंड में मौसम का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
चेतावनी के क्रम में आज जनपद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल , बागेश्वर, चंपावत, उधमसिंह नगर , रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। इससे स्कूलों में उपस्थिति गिर गई है जबकि कई जगह जल ठहराव से आवागमन प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.