उत्तरी हरिद्वार में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से हुई बहाल ,कल सूखी नदी में बाढ़ आ जाने से पानी की लाइन टूट गई थी।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article
आज शाम को कड़ी मशक्कत के बाद उत्तरी हरिद्वार में पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से हुई बहाल कल सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नदी में से गुजर रही पानी की लाइन टूट गई, जिस कारण कल शाम से ही उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, खड़खड़ी के कई इलाके बूंद बूंद पानी को तरस गए । सुनील सेठी ने बताया कि आज सुबह से ही जल संस्थान अधिकारियों को कर्मचारियों को मौके पर बुला मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया। पानी की व्यवस्था के लिए जल संस्थान ने टैंकर भी उपलब्ध करवाए , शाम तक पानी की आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद थी लेकिन आपूर्ति आंशिक हो पाई। जल संकट समाधान के लिए मौके पर जल संस्थान अधिकारी, कर्मचारी,पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान , अनिरुद्ध भाटी उपस्थित रहे।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि कल शाम से उतरी हरिद्वार भूपतवाला, खड़खड़ी की जनता पानी को परेशान है रात्रि में सिल्ट होने की वजह से काम शुरू नही हो पाया अधिकारियों से करते हुए शाम तक पानी के टैंकरों की व्यवस्था समुचित रखने की मांग की जिससे जनता को मरम्मत के चलते पानी के लिए परेशान न होना पड़े क्योंकि एक बड़ी आबादी पानी के लिए कल से परेशान है। मौके पर जल संस्थान से राकेश बमराड़ ने कहा कि जल्द से जल्द लाइन को जोड़ दिया जाएगा मरम्मत कार्य होने तक पानी के टैंकर की कमी नही आने दी जाएगी। मुख्य रूप से नीरज पाल,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह , राकेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.