भाकियू जनशक्ति ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार-धर्मेन्द्र कुमार सिंह

राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

हरिद्वार, 21 जून। अलकनंदा मैदान पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं किसान पंचायत के दूसरे दिन विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान भाकियू जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारों की अनदेखी के चलते किसान भारी समस्याओं का सामना कर रहा है। दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून लागू करने का आश्वासन किसान संगठनों को दिया था। लंबा समय बीतने के बाद भी सरकार वादे को पूरा नहीं कर पायी है। जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ एमएसपी पर गारंटी दी जाए। जिससे किसानों को लागत के अनुसार फसलों का दाम मिल सके। फसलों का उचित दाम नहीं मिलने के कारण किसान कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। मिलों पर बकाया भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर किसान किसी भी संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं है।
अधिवेशन के दौरान संगठन में फेरबदल करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी। अधिवेशन में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव चन्द्रभान सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह चैहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय चैधरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष बिजनौर डा.नरपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हापुड़ जिलाध्यक्ष सुधीर चैधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मल्ला, जिलाध्यक्ष सहारनपुर अरविन्द चैधरी, अयोध्या मंडल महासचिव दीपक बाबू मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव सचिन वाजपेई, अयोध्या मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष मुद्स्सर अली, मेरठ जिला प्रभारी अजीत सिंह, बाराबंकी जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री जयशंकर अवस्थी, प्रदेश सचिव अनुराग त्यागी, हापुड़ जिलाध्यक्ष मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.