मंगलौर विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस भाजपा, बसपा और आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों सहित इन निर्दलियों ने खरीदें नामांकन पत्र,

राजनीति हरिद्वार
मंगलौर विधान सभा उप चुनाव के संदर्भ में ARO श्री लक्ष्मी राज चौहान 33- मंगलौर ने अवगत कराया कि उप चुनाव निर्वाचन हेतु भाजपा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना- 3 सेट , कांग्रेस के प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन -3 सेट बसपा के उबर्दुर रहमान -1 सेट , विजय कुमार कश्यप निर्दलीय -2 सेट संजय तिवारी आमआदमी पार्टी -1 सेट , निर्दलीय नसीमा बेगम और मो० आमिर ने 1-1 सेट नामांकन पत्र उपरोक्त अभ्यर्थियों द्वारा अब तक प्राप्त किये गये हैं। नामांकन पत्र खरीदने की 21 जून है अंतिम तिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.