उत्तरी हरिद्वार में गर्मी के मौसम में कई कई घंटे बिजली गायब रहने से जनता परेशान। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने अधिकारियों पर लगाया यह आरोप,

राजनीति समस्या हरिद्वार
उत्तरी हरिद्वार में बिजली का संकट, गर्मी के मौसम में कई कई घंटे बिजली गायब रहने से जनता परेशान। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप, बीती रात उत्तरी हरिद्वार की जनता ने लंबे समय तक पावर कट झेला है। सुनील सेठी आज जारी बयान में लापरवाह अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा है कि स्टाफ की कमी और अधिकारियों की लापरवाही बिजली संकट का सबसे बड़ा कारण, उतरी हरिद्वार कई इलाको में रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक 12 घंटे आपूर्ति बाधित पानी के लिए भी तरसे यात्री और स्थानीय लोग। मुख्यमंत्री से की स्टाफ बढ़ाने और गैर जिम्मेदार अधिकारियो के स्थानांतरण की मांग की है। विद्युत विभाग के अधिकारी 3 से 4 स्टाफ के हवाले लाखो की आबादी के छोड़कर स्वयं अपना फोन बंद कर देते है । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में यात्रा सीजन के समय बिजली संकट पर चिंता जताते हुए रोष प्रकट किया । सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख बताया कि यात्री स्नान के अवसर पर जिस तरह बिजली पानी को परेशान हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है विधुत विभाग की कार्यशैली आमजनता हो या तीर्थयात्री दोनो के लिए अब नासूर बन गई है जिसका इलाज समाधान अति आवश्यक है रात्रि में 10 से 12 घंटे आपूर्ति बाधित हो रही है सबसे ज्यादा यात्रियों के रुकने की व्यवस्था वाले उतरी हरिद्वार समेत पूरे पंचपुरी पर हो रहा है विद्युत की व्यवस्था चरमराई हुई है हर शुक्रवार से रविवार यही हाल है पहले चीला पावर का बहाना बना अब उसके ठीक होने के बाद भी स्थिति जस की तस है विधुत कटौती के कारण पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है। रात्रि में किसी जिम्मेदार अधिकारी के क्षेत्र में न होने के कारण कार्य में देरी होती है जिसका दंड जनता और यात्री भुगत रहे। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द स्टाफ बड़ाया जाए और अधिकारियों को मौके पर रहने के लिए निर्द्शित किया जाए कार्य न करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए।मांग करने वालो में मुख्य रूप से नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, अनिल कोरी,रणवीर शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, पंकज माटा, प्रीत कमल, राहुल शर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *