हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी पीएम जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।

स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पायलट प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी पीएम जन औषधि केंद्र खोला जाएगा। रेल यात्रियों को सहज और रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। द्वितीय चरण में देशभर के 61 रेलवे स्टेशनों पर पीएम जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। द्वितीय चरण में मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। धार्मिक नगरी होने के कारण हरिद्वार में रेल यात्रियों का अत्यधिक आवागमन रहता है।रेल यात्रियों को स्टेशन पर ही सस्ती और जैनेरिक दवाएं मिल सकें इसलिए योजना को लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.