
भाजपा ने मंगलौर और बद्रीनाथ विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए
भाजपा ने आगामी विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची मंगलौर विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने यूपी के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना का नाम फाइनल कर दिया है। साथ ही बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को ही टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के उपचुनाव की सीटों पर भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।