दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा ने हरिद्वार का गौरव बढ़ाया चमोली जिले के गौचर में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान पाया और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के लिए चुनी गई। डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने अंकिता और उसके मार्गदर्शन शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।यह जानकारी देते हुए जनपद समन्वयक रविंद्र चौहान एवं ब्लॉक समन्वयक राजेश राय ने बताया कि अगस्त माह में हरिद्वार में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अंकिता का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया था राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 सितंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर चमोली जिले में आयोजित की गई थी जहां समस्त 13 जनपदों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था वहां अंकिता ने न केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन 12 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली में किया जाएगा,जिसमें प्रत्येक राज्य से प्रथम स्थान प्राप्त विजेता ही प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रत्येक स्तर की विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले बच्चे को अधिकतम 6 मिनट का व्याख्यान मुख्य विषय पर भाषण के रूप में देना होता है उसके बाद निर्णायकों द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी से कुल 3 प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिनमें उनको कम से कम 2 प्रश्नों के उत्तर 2 मिनट में देने होते हैं।
इन सभी के मूल्यांकन कर अंक प्रदान किए जाते हैं ,इस बार विज्ञान संगोष्ठी का विषय (शीर्षक) श्री अन्न-एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार(Millets-A Super Food or a diet Fad) है।।
डी पी एस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा जो स्वयं विज्ञान के शिक्षक रहे हैं उन्होंने अंकिता के उज्जवल भविष्य की कामना की है