भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर एनडीए सरकार का लाईव शपथग्रहण देखा तत्पश्चात मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज 9 जून के ऐतिहासिक दिन ही लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और अब उसी राष्ट्रवादी परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार राष्ट्र सेवक के रूप में देश की कमान संभाली है।
जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में विश्व उनके अद्भुत नेतृत्व कौशल के कुछ अभूतपूर्व निर्णयो की प्रतीक्षा कर रहा है ।
जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि पिछले कार्यकाल में मोदी जी ने देश की जनता की प्राण रक्षा हेतु व गरीब कल्याण हेतु जो जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी इस तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री ने उन सभी योजनाओं को जारी रखने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ०प्रदीप कुमार, मनोज शर्मा ,अरुण आर्य, विपिन चौधरी ,शीतल पुंडीर, शिवांगी शर्मा ,धर्मेंद्र चौहान, नागेंद्र राणा ,विपिन शर्मा, इंजीनियर भूषण सिंह, कमल प्रधान, विकास कुमार, चीनू चौधरी, सचिन आर्य, राकेश चौधरी, नवजोत वालिया, मनोज पारलिया, गौरव वालिया, करण वर्मा, सत्यदेव आदि उपस्थित रहे।
