हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत विजय घोषित किए गए उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 164000 से अधिक मतों से पराजित किया।
आज सुबह जैसी वोटो की गिनती चालू हुई त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र रावत पर निरंतर बढ़त बनाए रखे और अंतिम डोर के बाद उन्होंने वीरेंद्र रावत को 164065 मतों से पराजित कर दिया त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुल 653808 मत मिले जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को 489752 मत मिले बसप्पा के जमील अहमद को 42323 और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने 91188 मत प्राप्त किए। मतगणना स्थल केंद्रीय विद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे और वे एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे।इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में पांचो सीटों पर मजबूत पकड़ बना ली और क्लीन स्वीप कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त किया और उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद अदा किया है उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मोदी जी अपने तीसरे कार्यकाल में भी उत्तराखंड और राष्ट्र के लिए बेहतर कार्य करते रहेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजय के बाद हरिद्वार की जनता का धन्यवाद किया।