शिल्पी लखेड़ा ने भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में  लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया

सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

आज हरिद्वार के दिनेश लखेडा की सुपुत्री शिल्पी लखेडा  ने भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में दिया लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान ।

शिल्पी लखेडा ने जनवरी 2024 में एम एन एस के लिए परीक्षा दी थी जिसमे लगभग27000बच्चों ने परीक्षा दी थी उसमे से1416बच्चे चुने गए जिसमे शिल्पी की रेंक 99थी फिर इनकामार्च2024में इंटरव्यू और मेडिकल दिल्ली छावनी में हुआ जिसमें इन्होंने उसे क्लियर किया सेना में451 बच्चे नियुक्त होने हैं और पहले 198 बच्चों में शिल्पी लखेडा को मिलेट्री हॉस्पिटल झांसी में योगदान देना है जिसमे इनको एक बार फिर मेडिकल क्लियर कर योगदान दिया जाएगा
माता दीपाली लखेडा दादी शिवदेई लखेडा ने शिल्पी की इस उपलब्धि के लिए उसे आशीर्वाद और खुशी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि परिवार में पहली पुत्री है जिसने आर्मी में जाकर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया दोनों भाइयों अर्पित लखेडा, अमन लखेडा बुआ आशा पोखरियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमे गर्व है शिल्पी पर। हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में
पिता दिनेश लखेडा ने बताया कि शिल्पी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती थी अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर से करने के बाद इन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई स्टेट राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून से 2023 में पूर्ण की और आज वह भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान कर दिया है । खुशी से फूले नही समा रहे पिता दिनेश लखेड़ा कहते है कि शिल्पी की इस उपलब्धि पर  हमारे रिश्तेदारो, मित्रों और  शुभचिंतकों ने उसके इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है कि वह उन्नति प्रगति के पथ पर अग्रसर हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.