https://youtube.com/shorts/_6YSnTCkP_0?si=emnXrbJROjIqdexi
आजकल गर्मियों में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं।बीती रात गाजियाबाद से सेंट्रो कार में हरिद्वार आ रहे चार लोग चलती कार में अचानक विस्फोट और आग लगने से जल गये।चारों की कार में ही जलने से मौत हो गई। घटना मेरठ के पास कांवड़ पटरी पर हुई।
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में सवार सभी लोग हरिद्धार गंगा नहाने आ रहे थे।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह के मुताबिक, घटना करीब साढ़े नौ बजे गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग की है।जिस गाड़ी में आग लगी , वह सेंट्रो कार थी।उसमें सीएनजी लगी हुई थी।जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक,आग पर काबू पाने के बाद कार से चार डेड बॉडी बरामद हुईं हैं। इन शवों को देखकर लग रहा है कि कार में तीन बड़े लोग और 1 बच्चा सवार था इनमें महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है सभी डेड बॉडी कंकाल बन चुके हैं।
इस दौरान पुलिस को कार में गैस सिलेंडर भी मिला है। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी ।वहीं पुलिस की छानबीन में पता चला है कि यह कार दिल्ली के सोहनपाल के बेटे ओमप्रकाश के नाम पर है। फिलहाल पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है।