ब्रेकिंग -बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोट से हराया, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई।

उत्तराखंड राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोट से हरा दिया है।बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास को 32192 जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 29382 वोट मिले है जीतने से भाजपा कार्यकर्ता काफी प्रफुल्लित नजर आये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

पहले दो राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई थी बढ़त। तीसरे राउंड से अंतिम राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे रही।
कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा था, जनता ने पार्वती दास को ही जिताकर विधायक बनाया। कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआत के 2 चरणों में आगे थे मगर उसके बाद वो लगातार पिछड़ते चले गए। मुकाबला दिलचस्प रहा लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई। बागेश्वर की जीत के बाद बीजेपी को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। बीजेपी इसे धामी के काम पर मुहर बताकर भी प्रचारित कर रही है।
कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।

पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी – 263
नोटा- 1214

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का धन्यवाद किया है और भाजपा की विजयी प्रत्याशी पार्वती दास और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है भाजपा के कार्यकर्ता ढोल बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है

सांसद अजय टम्टा ने भी इस जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है तथा हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.