हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही कार में लगी आग, झुलसाती गर्मी में चलती कार में लगीआग को हरिद्वार ‘श्यामपुर’ पुलिस ने बुझाया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ बजे पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही कार में कांगड़ी स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक आग लग गयी है। सूचना पर पुलिस फायर स्टीगविंशर लेकर मौके पर पहुंची। लोगों ने कार में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही आग पर फायर स्टीगविंशर की मदद से काबू पा लिया।कार में चालक के अलावा ओर कोई नहीं था आग लगने का पता चलते ही वह चलती कार से कूद गया। जिस कारण चालक की बाल-बाल बची जान।
कार चालक अमन कुमार द्वारा बताया गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी जिसका तेजी से पीछा करते हुए वे यहां तक पहुंचा लेकिन भीषण गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रतीत होता है।
पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है एवं कार को साइड में करके यातायात को सुचारु किया गया है।