बिल 24 घंटे का पानी की सप्लाई सिर्फ 4 घंटे, पानी की  आपूर्ति में नाकाम जल संस्थान -सुनील सेठी 

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

गर्मी सीजन में पानी की सुचारू आपूर्ति को नाकाम जल संस्थान-सुनील सेठी।बिल 24 घंटे का पानी की सप्लाई सिर्फ 4 घंटे उसमें भी लो प्रेशर के साथ कुछ घंटों के पानी से हरिद्वार की जनता परेशान। भीमगोड़ा,ललतारोह पुल जैसी बड़ी लीकेज पर पैसे की बर्बादी के बाद भी ठीक करने में नाकाम जल संस्थान अधिकारी। सरकारी नल सूखे बगल में बिक रही पानी की महंगी बोतले। मुख्यमंत्री को की शिकायत श्रद्धालु और आम जनता झेल रहे हरिद्वार में पानी की किल्लत। जिम्मेदार अधिकारी दफ्तरों से नही निकलते बाहर। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए हरिद्वार में लगातार बढ़ती पानी की किल्लत पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जिम्मेदार विभाग जल संस्थान और उसके अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए हुए कहा कि सरकारी नल या तो उखड़ गए है या जो है वो सूखे है हरिद्वार हरकी पोड़ी पर एक दो नल जहा कही है वहा पानी की महंगी बोतले बिक रही है श्रद्धालु और आमनागरिक पानी की किल्लत को गर्मी सीजन में भुगत रहे है। कई जगह लीकेज अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठीक नही होती। सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे लो प्रेशर के साथ हो रही पानी की सप्लाई। महामंत्री नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि अनुभहीन ठेकेदारों द्वारा कही भी सड़के खोद कर छोड़ दी जाती है लीकेज का स्थाई समाधान नही किया जाता है कनेक्शन के लिए कोई रोड कटिंग जमा नही होता ।कई कालोनियों में पूरा पूरा दिन पानी उपलब्ध नही हो पाता। जल संस्थान की लापरहवाही जनता पर गर्मी सीजन में भारी है जिसे सुधारना आवश्यक है जिसके लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही की जरूरत है। मांग करने वालो में वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,अध्यक्ष रणवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.