, नए नियमों को लेकर हुआ विचार मंथन
हरिद्वार। वित्तीय मामलों के जानकार एवं वित्तीय सलाहकार सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में इनकम टैक्स व टाइम मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर हरिद्वार ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई (ICAI) द्वारा सोमवार को
एक सेमिनार का आयोजन किया गया| सेमिनार में वित्तीय वर्ष 2023-24के लिए लागू किए गये नियमों को लेकर गहन विचार मंथन कर करदाताओं को ने नियमों से अवगत कराने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सीए गिरीश मोहन ब्रांच चेयरमैन द्वारा बताया गया कि आयकर के नए फार्म जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लागू हुए है। उसकी जानकारी से सभी लोगों को वाकिफ होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रवक्ता सीए अंकित वर्मा ने नए नियमों पर प्रकाश डालते हुए उसको भरने की विधि के बारे में अवगत करवाया| सीए शिवांक गुप्ता ने समय का सही उपयोग टाइम मैनेजमेंट को लेकर विस्तृत चर्चा की| इस सेमिनार का आयोजन सीए अर्पित वर्मा व सीए प्रबोध जैन द्वारा किया गया|
इसमें सीए हरी रतूड़ी , सीए सुधांशु शर्मा , सीए अनिल जैन , सीए अनमोल गर्ग , सीए आशुतोष पांडेय , सीए सागर शर्मा , सीए राकेश तनेजा , सीए आशीष गोयल , सीए विभोर शर्मा , सीए अनमोल गर्ग, सीए श्याम अरोड़ा , सीए वासु अग्रवाल , सीए योगेश सचदेवा आदि उपस्थित रहे|