लक्सर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के बीच फंसीं यात्री की जान,महिला पुलिस कर्मी द्वारा किए बचाव कार्य की हो रही प्रशंसा।

Police आपदा हरिद्वार

बाल बाल बची रेल यात्री की जान, चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल कर ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म में फंस गया था उक्त व्यक्ति, महिला पुलिस कर्मी ने दोड़कर मदद की, जिसकी हो रही है प्रशंसा।

लक्सर रेलवे स्टेशन पर कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन से खाने का सामान लेकर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। जिसे महिला आरक्षी उमा दोड़कर वहां पहुंची और उस व्यक्ति को होंसला देते हुए उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। इस बीच रेल भी रोक दी गई थी।उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, घटना का विडियो वायरल हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.