मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए। चारधाम यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जायेगी।
10 मई को गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ धाम तथा 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे इस यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पंजीकरण शुरू होने के 11 दिन में ही 15 लाख 12 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जीएमवीएन की आठ करोड़ रुपए से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ समेत चारों धामों के दर्शन करने से पहले तीर्थ यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मालून हो कि चारधाम रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पिछले वर्ष करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा के रिकॉर्ड स्तर पर रहने की उम्मीद की जा रही है। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर शासन प्रशास को व्यापक इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।