बसपा प्रत्याशी को मिली प्रचार वाहन की अनुमति,और जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कहा।

Uncategorized

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसपा के प्रत्याशी जमील अहमद की प्रचार वाहन की अनुमति बहाल कर दी है साथ में उन्हे सजग रहने की सलाह दी है। उन्हें भेजें पत्र में कहा गया है –
श्री जमील अहमद,
प्रत्याशी, बहुजन समाज पार्टी,
05-हरिद्वार संसदीय क्षेत्र ।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने
वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों के निरीक्षण के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र संख्या – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के
समुचित सम्पादनार्थ इस कार्यालय के पत्र संख्या-121/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024, दिनांक-
10 अप्रैल, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा आपको निर्वाचन व्यय का लेखा प्रस्तुत न किये जाने एवं पूर्व में निर्गत नोटिस का उत्तर न दिये जाने हेतु नोटिस निर्गत किया गया है।
इस सम्बन्ध में उक्त नोटिस के क्रम में दिनांक 12.04.2024 आपके अधिकृत अभिकर्ता श्री
मो० यूसूफ द्वारा प्रस्तुत उत्तर में उल्लेख किया है कि अपने निर्वाचन व्यय रजिस्टर में प्रविष्टियाँ पूर्ण न
कर पाने के कारण वे निर्धारित तिथियों को अपने अभिलेखों सहित मिलान हेतु उपस्थित नहीं हो पाये,
साथ ही वाहनों की निरस्त की गयी अनुमतियों को बहाल करने का अनुरोध किया है।
उक्त प्रत्युत्तर / अनुरोध तथा अधिकृत अभिकर्ता श्री मो० यूसुफ द्वारा व्यय अनुवीक्षण हेतु
गठित प्रकोष्ठ से प्रत्याशी से सम्बन्धित निर्वाचन व्यय लेखा मिलान दिनांक 13.04.2024 को करा लिये
जाने के आलोक में पूर्व में निर्गत नोटिस संख्या – 121 / लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024, दिनांक-
10 अप्रैल, 2024 के द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रचार हेतु वाहन प्रयोग की निरस्त की गयी समस्त
अनुमतियों को पुनः बहाल (restore) किया जाता है। इसके अतिरिक्त यह भी कि लेखा समाधान हेतु
निर्धारित तृतीय निरीक्षण तिथि दिनांक 16.04.2024 को ससमय व्यय लेखा स्वयं अथवा अभिकर्ता के
माध्यम से मा० व्यय प्रेक्षक महोदया के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर
05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *