हरिद्वार पुलिस को मिली एक और सफलता,03 बाइक चोरों को किया गिरफतार,06 बाइकें बरामद।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

चुनाव की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस को लगातार मिल रही हैं सफलता।

हरिद्वार पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह बाईकें बरामद की हैं। बरामद बाईकें आरोपितों ने विभिन्न थानों क्षेत्रों से चोरी की थीं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुंजा बहादरपुर रोड पर चैकिंग के दौरान बाईक सवार 03 आरोपितों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 02 बाईक व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 01 बाईक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चौक भगवानपुर से चोरी की गई तीन अन्य बाईकें भी बरामद कीं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल को झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भलस्वागाज झबरेडा, हरिद्वार ने घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। वहीं गत माह भी बचन सिंह पुत्र रायला निवासी ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर जिला हरिद्वार में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी बाईक चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान बाईक चोरी की घटनाओं में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई।
जिले भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के बीच हरिद्वार पुलिस को थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत कुंजा बहादरपुर रोड से दुपहिया वाहन चोरी के 03 आरोपियों अनूप, सौरभ व कौशिक को चोरी की 03 बाइकों के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य बाइकें बरामद की गई। राज मिस्त्री व कंपनियों में काम करने वाले उक्त तीनों से चोरी की कुल 6 बाइकें बरामद होने पर सभी को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।

विवरण आरोपी
1- अनूप पुत्र विनोद निवासी महेशरी, भगवानपुर
2- सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासी उपरोक्त
3- कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी तेज्जुपुर, भगवानपर

Leave a Reply

Your email address will not be published.